बाहें बनी हरी हरी धरती
लिपटे हुए कुछ रास्ते उनसे
दूर ले जा रही ,उन्हें न जाने कैसे
जाने को दूर जाना न चाहे मन्
पर चाहत से कहाँ भरता है चमन
खिले पड़े रह कर मुरझा से जाते हैं वो उपवन
जिन्हें न मिलता भावनाओं का सींचन ..
आओ मिल कर एक पेट की भूख मिटाए
एक -एक कर के ये बचपन खिलाएं
खिलेंगे ये तो ,फलेंगे फूलेंगे हम भी
नहीं तो और क्या रखा है ,न अब और न अगले जनम .
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment